हिमवंती मीडिया/चम्बा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु चंबा के सौजन्य से चम्बा के महिला बालिका आश्रम चम्बा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक व् बालिका आश्रम चम्बा के इंचार्ज संगीता बक्शी सुमित्रा बरोत्रा केस वर्कर आरती वर्मा व् रीतू शर्मा सहित अन्य उपस्तिथ रहे। इस कार्यक्रम में बालिका आश्रम चम्बा के 35 से 40 बालिकाओ ने भाग लिया।
RSETI के निदेशक मनीष कुमार रजक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर "भविष्य के लिए लड़कियों का दृष्टिकोण" पर अपने विचार साँझा किए तथा बैंक की विभिन्न योजनायों के बारे में भी बताया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर मे लोगो को भारतीय स्टेट बैकं द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु द्वारा चलाए जा रहे बिभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे मे भी जानकारी दी। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाई जा रही वितीय साक्षरता एवं वितीय समावेश तथा नोटों के असली व नक्ली होने की भी जानकारी प्रदान की गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings