हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह के दिशा निर्देशो पर पांवटा पुलिस शानदार कार्य कर रही है। यहां 22 दिसंबर को 03 अलग अलग मामलों में जिसमें 827 ग्राम चरस व 15 लीटर अवैध शराब के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। बता दें कि रविवार को पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान भारत सिंह, उम्र 41, पुत्र केदार सिंह, निवासी गांव घुण्डवी डा0 हलाहं तहसील शिलाई से 763 ग्राम चरस बबरामद की है। वहीं, एक अन्य मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान दिनेश कुमार उम्र 27, पुत्र स्व0 किरपा राम, निवासी गांव धार च्यामा डा0 चडौली तहसील कुपवी जिला शिमला के पास से 64 ग्राम चरस बरामद की है।
जिस पर पुलिस थाना शिलाई व पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले मे पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुलेमान पुत्र नसीम, निवासी रामपुरघाट के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
GIPHY App Key not set. Please check settings