हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
इंडियन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र. द्वारा उत्कृष्ट कौशल समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों ने भाग लिया। वरिष्ठ नागरिक परिषद, पांवटा साहिब की ओर से विजय कुमार चौहान, अरविंद कुमार बंसल एवं ईशलीन कौर (स्कूल एसोसिएट) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। वही दीपा शर्मा, मुख्याध्यापिका, राहुल गिल, कॉर्डिनेटर तथा जरनैल सिंह गिल एवं देवी चंद शर्मा निदेशक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्य क्रम की शुरुआत की। इस मोके पर पहली से छठी कक्षा तक के बच्चों द्वारा सामाजिक एवं प्राकृतिक जीवन की संजीव झलकियां गायन, नृत्य, पोस्टर्स तथा मॉडल के रूप में प्रस्तुत की गई।
जिनमें मुख्यत: बेटी बचाओ, बाल श्रम, पेड़/पानी बचाओ, पर्यावरण, प्रदूषण, मोबाइल/टीवी के नकारात्मक एवं सकारात्मक प्रभाव, यातायात नियम, अच्छी/बुरी आदतें, नशा मुक्ति, रहन-सहन, खानपान, तथा विभिन्न शिक्षा/प्रौद्योगिक रूप (various educational/technological models) अतुलनीय दिव्यता एवं भव्यता से प्रस्तुत किए गए। अंत में मुख्य अतिथि ईशलीन कौर, विजय कुमार एवं अरविंद बंसल ने अपने अभिभाषण में क्रमश: बेटी बचाओ विषय पर, छात्रों ने जो प्रस्तुतियां दी उन्हें अपने जीवन में भी धारण करने पर तथा पानी बचाओ के महत्व पर बोलते हुए आयोजन में सम्मिलित प्रत्येक सदस्य का विशेषकर सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रस्तुतियां इतनी प्रभावशाली थी कि उन्हें प्रथम/द्वितीय श्रेणियों में विभाजित करना मुश्किल था।
GIPHY App Key not set. Please check settings