हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आउटसोर्स कर्मचारी राज्य संघ हि० राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी आज यानि 16 दिसंबर को HPSEBL के मुख्यालय के बाहर प्रदेश स्तर का सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। आउटसोर्स कर्मचारी राज्य संघटन ने HPSEBL Joint Front Union के मार्गदर्शन और सहयोग से बोर्ड मैनेजमेंट को 11.12.2024 तक अपनी मुख़्य 2 माँगो को लेकर समयबद्ध किया था जोकि इस प्रकार थी:
मुख्य माँगे विद्युत बोर्ड में आउटसोर्स छँटनी प्रक्रिया के माध्यम से 81 ड्राइवर को नौकरी से हटाने का फ़रमान जारी किया गया हैं, उनको बाहर ना निकाला जाये। भविष्य में विद्युत बोर्ड में कार्यरत समस्त आउटसोर्स साथियों में से कोई भी बाहर ना निकाला जाये। इसके लिए नौकरी की सुरक्षा का प्रावधान करें।
उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने इन मांगों पर की चर्चा तक नहीं की है। जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न ज़िला में कार्यरत HPSEBL के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी चाहे किसी भी पद पर कार्यरत हैं वे 16 दिसंबर 2024 को शिमला कुमार हाउस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे। विद्युत बोर्ड में हो रही आउटसोर्स कर्मचारी के पेट पर लात मारना जैसी विशाल घटनाक्रम को उजागर करने में अपना -२ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर आउटसोर्स छटनी का विरोध करेंगे। इसके लिए हमारी पूरी राज्य कार्यकारिणी का कोई भी सदस्य पहुँचने में असमर्थ हैं वह प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का समर्थन करें। कोई साथी दफ़्तर या ड्यूटी ना करें।
GIPHY App Key not set. Please check settings