हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किट्स पैराडाइज स्कूल में आज (Grand parents day) का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। बता दे कि स्कूल के सभी बच्चे दादा-दादी, नाना-नानी की तरह बन कर आए थे।
वहीं प्ले क्लास के बच्चो ने (दादी अम्मा-दादी अम्मा) वाले गाने पर नृत्य कीयाऔर बाकी सभी बच्चों ने (दादा-दादी नाना नानी (Welcome to our schou) पर नृत्य किया। अन्त में बच्चो ने एक लघु नाटीका भी पेश की जिसमें दादा-दादी की महत्ता के विषय में दर्शाया गया। अंत में सभी बच्चो ने अपने विचार व्यक्त किए।
GIPHY App Key not set. Please check settings