हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
डिस्ट्रिक्ट सिरमौर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-11 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 में हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा की प्रतिभावान छात्रा विवाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही विवाना का चयन नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो आगामी दिनों में मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी। इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर एवं अभिभावकों में खुशी की लहर है।
प्रतियोगिता का आयोजन द स्कॉलर होम पांवटा साहिब में किया गया, जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा की प्रधानाचार्या आशु शर्मा, उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा एवं शिक्षिकाओं ने विवाना और उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी है। विद्यालय की निदेशिका पूनम गोयल ने भी विवाना को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी।