हिमवंती मीडिया/नाहन

हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश रही की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम प्रतिवर्ष २८ जून को राष्ट्र स्तरीय अलंकरण समारोह में विविध विधाओं में विशेष कार्य कर रहे प्रतिभाओं को सम्मानित करता है ठीक इस वर्ष भी सभी को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में ‘संगम’ ने इस वर्ष की बैठक में २८ जून के अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले ११ विशिष्ट जनों का चयन कर आज की बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया है। समारोह में साहित्य के क्षेत्र में शिमला के आत्मा रंजन तथा सोलन के अमर देव आंगिरस और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए हरियाणा के राजेश चैची व सिरमौर के संजय कँवर को ‘डॉ.यशवन्त सिंह परमार’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं संगीत के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए जम्मू कश्मीर के जितेंद्र सिंह जमवाल तथा सिरमौर के रामकिशन एवं लोकसंगीत के लिए कमरऊ (सिरमौर) के किरनेश पुंडीर को भी महाराजा राजेन्द्र प्रकाश सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। नोयडा/उत्तर प्रदेश की मंजू वाजीर शास्त्रीय नृत्य, सिरमौर के डॉ.रमेश सिंगटा पत्रकारिता में, मण्डी के वत्स देशराज शर्मा असाधारण संस्कृत सेवा तथा सिरमौर के दीपराज ‘विश्वास’ उनकी चित्रकला के लिए ‘आचार्य वशिष्ठ सम्मान’ से सम्मानित होंगे। यह राष्ट्र स्तरीय अलंकरण समारोह २८ जून को गुरु स्थान वशिष्ठ आश्रम बायरी/ददाहू (सिरमौर) में परम्परा के साथ भव्यता से आयोजित किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश ‘राही’, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश गोयल, महासचिव दिनेश ताश,वरिष्ठ सलाहकार अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सत्यदेव सैनी सहित मनोज गाबा,देवीराम,जसमैर सैनी,दलबीर सिंह,विजयपाल ठाकुर,प्रदीप अग्रवाल तथा अंगिदा ताश आदि सदस्यों ने भाग लिया।