हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने आज शहर की यातायात प्रणाली को सुचारू और सशक्त करने के एक विशेष कार्यक्रम किया। रोटरी क्लब पांवटा के प्रधान महेश खुराना ने अपनी टीम के साथ मिलकर “Traffic Awareness and Accident Prevention” नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि (Zeon Lifesciences Ltd के Chairman and MD Suresh Garg) रहे। उनके साथ गेस्ट ऑफ आनर एसडीएम गंजीत सिंह चीमा रहे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी पांवटा ने हाई क्वालिटी कन्वेक्शन मिरर, गलियों के नाम के बोर्ड, स्प्रिंग पोस्ट, स्टॉप लुक एंड गो के बोर्ड, लेफ्ट टर्न, आदि बोर्ड लगाने की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट रोटरी पांवटा का एक बहुत बड़ा व महत्वपूर्ण प्रयास है। जहां एक ओर गलियों के बोर्ड राहगीरों का समय बचाएंगे वहीं दूसरी और बाकी सामान पांवटा की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाते हुए कई लोगों की जान बचाएगा। इस बेहतरीन कार्य करने के लिए एसडीएम से क्लब के सदस्यों को बधाई दी।

उन्होंने सुरेश गर्ग की सराहना करते हुए कहा कि ये सामाजिक विकास में हमेशा से अपना भरपूर सहयोग देते आए हैं व पांवटा साहिब के विकास में इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने बताया कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर व इसमें योगदान कर संतुष्टि व खुशी का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने रोटरी पांवटा व प्रधान महेश खुराना के कार्यों की जमकर तारीफ की व इस पहल के लिए रोटरी पांवटा के सदस्यों का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर इस पहल से हम एक भी जान बचा पाए तो अपने प्रयास को सफल व सार्थक मानेंगे। इस अवसर पर रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना, PDG अरुण शर्मा, NPS नारंग, गुरमीत नारंग, डाक्टर सावलोक, शांति गुप्ता, राखी डांग, किशोर आनंद, रिपुदमन कालरा, गुरप्रीत शैली, सपना खुराना, राकेश रहल, निर्मल अत्री, डाक्टर सूरज,बलजिंदर चावला, डॉ नीना सावलोक, तलविंदर हनी उपस्थित रहे।