हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(रवीना)

रोटरी क्लब पावंटा साहिब के प्रधान महेश खुराना ने अपनी टीम के साथ मिलकर आज”रोटरी संग पुलिस” नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पावंटा थाना के एसएचओ देवी सिंह रहे और उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नंज मेड साइंस के सीईओ मनमीत सिंह मौजूद हुए। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी पावंटा ने पावंटा पुलिस को 50 हाई सिक्युरिटी (रिफलेकटिव) जैकीटस, 2 बड़ी सर्च लाइट, 5 ग्रीन- रेड टॉर्च,व हाई क्वालिटी 3M की रिफलेकटिव टेप प्रदान की। इस दौरान एसएचओ देवी सिंह ने बताया कि यह सामान आज के समय हमारे पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए जीवन रक्षक का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट से हर व्यक्ति की बहुत उपेक्षा रहती है, परंतु पुलिस के काम को बहुत कम लोग समझ पाते हैं। उन्होंने रोटरी पावंटा व प्रधान महेश खुराना के कार्यों की सराहना की और इस पहल के लिए रोटरी पावंटा के सभी सदस्यों का दिल से आभार जताया। वहीं रोटरी ज़ोन 14 के (assistant governor) मनमीत सिंह ने बताया कि ये सामान हमारे शहर की पुलिस के लिए एक छोटी सी भेंट है व पुलिस के समाज में योगदान की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस आयोजन के दौरान रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट्, एम पी गुप्ता ने शिरकत की व रोटरी के इस प्रोजेक्ट व पुलिस के महत्व के बारे में सब को जानकारी दी। इस मौके पर SHO देवी सिंह, रोटरी क्लब के प्रधान महेश खुराना, मनमीत सिंह, PDG अरुण शर्मा, NPS नारंग, NPS सहोता, गुरमीत नारंग, डाक्टर सबलोक, शांति गुप्ता, राखी डांग, किशोर आनंद, राकेश गर्ग, इंद्रदीप भाटिया, रिपूदमन कालरा, अरविन्द मारवाह, गुरप्रीत शैली अन्य उपस्थित रहे।