हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

रोटरी क्लब पांवटा ने आज क्लब के प्रधान महेश खुराना के नेतृत्व में कई गवर्नमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए गरम स्वेटर्स बांटे। सर्दी से जहाँ आम इंसान की जीवन चर्या भी प्रभावित हुई है, वहीँ गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे गरम कपड़ों से महरूम रहते हैं। इसी जरुरत को महसूस कर व कई जगह से इस बारे अवगत कराये जाने पर रोटरी पांवटा ने आगे आ कर इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया। इस दौरान क्लब के सचिव किशोर आनंद व कोषाध्यक्ष राखी डांग ने बताया कि उनके क्लब ने अब तक लगभग 200 स्वेटर्स स्कूल के बच्चों को दे दिए हैं व अभी 200 के करीब इसी महीने और देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में गवर्नमेंट स्कूल बेहड़ेवाला अजौली व बहराल के बच्चों को वितरित किए है।

सभी स्कूल स्टॉफ ने उनका धन्यवाद किया। इसके बाद गवर्नमेंट स्कूल भंगानी व गवर्नमेंट स्कूल ददाहू में जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर व शूज दिए जायेंगे जिससे उन्हें किसी भी कमी का सामना न करना पड़े व अपना पूरा ध्यान लगा कर समाज में एक कामयाब इंसान बने। हर स्कूल में प्रधान महेश ने बच्चों से एक ही वायदा किया है कि आने वाले समय में सभी बच्चों को पढ़ लिख कर खुद को इस तरह के सामाजिक कार्य करने लायक बनाएंगे। आज कुछ ले रहे हैं व जल्द ही देने वालों की श्रेणी में पहुंचेगे। उन्होंने छात्राओं को अपने शहर की काबिल DSP आदिति सिंह का उदाहरण दे कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा व उन्होंने छात्रों से अपील की, है कि वो हर प्रकार के नशे से दूर रहे व समाज में हर तरह से सौहार्द बनाने में सहयोग दें। पूर्व प्रधान शांति गुप्ता व पूर्व प्रधान बलजिंदर सिंह चावला ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को ऐसे कार्यों का हिस्सा बनना चाहिए शहर व आसपास हो रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग देना चाहिए। रोटरी के सामाजिक कार्यों से शहर का हर व्यक्ति प्रभावित है।