हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में 10 दिसंबर को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुभव गोयल पोंटिका एयरोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही जिओन लाइफ साइंसेज पांवटा के डायरेक्टर युवराज दत्त विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने स्कूल की साल भर की गतिविधियों को सब के समक्ष रखा। इस समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जिसमें नाटी, गिद्दा, भांगड़ा, गुजराती डांस, व राजस्थानी डांस विशेष रहे।
बता दें कि इस विद्यालय में 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं खास तौर पर प्रवासी मजदूरों के बच्चे यहां पढ़ने आते हैं। इस वर्ष बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब छात्र वर्ग में जानी ओर छात्रा वर्ग में सिमरन ने अपने नाम किया। खेल व शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पोंटिका एयरोटेक गरीब व असहाय बच्चों की पढ़ाई के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के लिए मदद करेंगे।