हिमवंती मीडिया/टोक नगला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोक नगला में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें एसएचओ माजरा जगत राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक मार्च पास्ट रैली भी निकाली।बच्चों का काफिला नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से गुलाबगढ़ चौक तक निकला। विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तहत सप्ताह भर नारा लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला जोगीराम कन्याल ने बच्चों से भावुक अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। ताकि युवाओं तथा युवतियों का बहुमूल्य जीवन बच सके। उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी माता-पिता तथा रिश्तेदारों के प्यार भरी भावुक अपील सुनें और पर हेलमेट पहने तथा सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित रहे।
वहीं , एसएचओ माजरा ने यातायात नियमों की बारीक जानकारी दी। रोड सेफ्टी क्लब की ओर से अध्यक्ष भजन चौधरी ने हास्य कविता से विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ओर अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा शपथ भी ली। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सलाहकार सहित कई तथा कई सदस्य मौजूद रहे।