हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आज महाविद्यालय भरली में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय भरली परिवार की तरफ से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील तोमर ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रूप सिंह चौहान ने बताया कि बच्चों को नशे से दूर रहकर और अपने लक्ष्य की ओर अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
एन.एसएस स्वयंसेवी तान्या ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के बाद सभी एनएसएस स्वयंसेवियों ने कैंपस की सफाई की और संस्कृत गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय भरली के पीटीए प्रधान रूप सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि तथा उनके साथ भरली गांव के वरिष्ठ लोग छज्जू राम, मधुराम शर्मा, धनवीर सिंह, प्रकाश चौहान, मुकेश कुमार और सुरेंद्र चौहान अन्य उपस्थित रहे।