हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
महाविद्यालय भरली में आज वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय भरली की प्राचार्या डॉ रितू पंत बतौर मुख्य अतिथि रही। उनके साथ पीटीए अध्यक्ष रूप सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। महाविद्यालय भरली में वार्षिक एथलेटिक मीट में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख,100 मी.200 मीटर तथा 400 मी. रेस का आयोजन किया गया। इसके अलावा लॉन्ग जंप, हाई जंप तथा शॉट पुट जैसी खेल प्रतियोगिताए हुई। यह प्रतियोगिताएं लड़कों तथा लड़कियों दोनों कैटिगरी के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई।
इस उपलक्ष पर बतौर ऑफिशल्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के शारीरिक विभाग के प्रवक्ता राजेश चौहान जी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के शारीरिक विभाग के प्रवक्ता सुरेश चौहान जी शरीक हुए। प्रमुख तौर पर यह पूरा कार्यक्रम प्रो. टी एस चौहान और प्रो.सुशील तोमर की देख रेख में सम्पन्न हुआ। इन सभी गतिविधियों में भूमिका तोमर लड़कियों में तथा मनीष चौहान लड़कों में बेस्ट एथलीट चुने गए। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रितु पंत ने मेडल से सम्मानित किया और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान राजपुर अस्पताल से एक मेडिकल टीम भी उपलब्ध रही, जिसकी इंचार्ज प्रियंका ठाकुर जी थी। यह कार्यक्रम पूरे दिन भर चलता रहा, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.दीपाली भंडारी, प्रो कांता चौहान, प्रो स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, ऑफिस स्टाफ सोनम कुमारी तथा पीटीए सदस्य , सभी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम को राष्ट्रीय गान के साथ समाप्त किया गया।