हिमवंती मीडिया/भरली
महाविद्यालय भरली में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति विभाग की डायरेक्टर नसीमा बेगम ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।आंज भोज के भरली महाविद्यालय में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें पिछले दो वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति नागरिक विभाग की डायरेक्टर एवं सदस्य महिला कल्याण नसीमा बेगम बतौर मुख्य अतिथि एवं उनके साथ न्यूज 18 पूर्व पत्रकार गंगा सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। महाविद्यालय की प्राचार्य ऋतु पंत ने पूरे स्टाफ के साथ मुख्य गेट पर मुख्यातिथि ओर अनके साथ आए सभी लोगों का फूल मालाओं ओर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। साथ ही महाविद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत स्वागतम स्वागतम मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसमें तनिष्का ने का सोलो डांस और गोरा गोरा मुखड़ा पहाड़ी नाटी की निशा ओर शोभना कंबाइंड डांस, पानी रा नाला रे की सुंदर प्रस्तुति दी।उसके उपरांत प्राचार्य डा. ऋतु पंत ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से नसीमा बेगम जीवन की कठिनाईयों का सामना कर के व निरंतर कठोर परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज में एक सकारात्मक पहचान बनाई है ओर आज इस मुकाम तक पहुंचने में सक्षम हुई है। इस दौरान मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष भरे अनुभव को सांझा किए। उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूक किया जिसमें शुरुआत घर से करनी चाहिए उनकी हर एक गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने एक बच्चे को भी नशे से बचा लिया तो वो बच्चा राष्ट्र निर्माण में भूमिक निभा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पिछले दो वर्षों में विभिन्न पढ़ाई ओर क्षेत्रों में अव्वल स्थानों पर रहने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण किए जिसमें BA प्रथम वर्ष में वंशिका चौहान, द्वितीय वर्ष ग्रेसी चौहान, रीना , गरिमा तृतीय वर्ष योगेश तोमर, नेहा, चेतन वाणिज्य में प्रथम वर्ष विकेश कुमार, तृतीय वर्ष निखिल कुमार, रंजना चौहान, ईशा, किरण, इसके अलावा NSS में पिछले दो सालों में बेहरतीन कार्य के लिए चेतन, हिमांशी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पारूल पंवार, राकेश कुमार, रवींद्र कुमार तनिषा साक्षी,अमित पंवार अंजू इसके अलावा पोस्टर मेकिंग में वंशिका चौहान, महिमा तोमर वंशिका चौहान ओर रेस प्रतियोगिता में मनीष को सम्मानित किया गया। बता दें कि यह कॉलेज आंज भोज का यह एकमात्र कॉलेज है। जिसमें से 90 प्रतिशत कन्याएं पड़ती हैं। इस कॉलेज से अभी हाल में ही 5 बच्चे पुलिस का ग्राउंड निकाल चुके हैं। इसके अलका इस कॉलेज के बच्चे कॉलेज स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं। जिसमे अभी हाल में ही वन मित्र में भर्ती होना शामिल है। इस समारोह में महाविद्यालय भरली के समस्त शैक्षिक व् गैर शैक्षिक सदस्य के अलावा रिटायर्ड प्रिंसिपल खुशी राम चौहान, पी टी ए प्रधान रूप सिंह,toru danda anj की प्रधान कमला देवी कल्याण सिंह, उत्तर सिंह, श्याम सिंह जे पी तोमर, भरली की प्रधान सुनीता देवी, नरेंद्र चौहान सुप्रिडेंट चिंतामणि, नामित कपूर, प्रोफेसर कांता चौहान, प्रोफेसर स्वाति चौहान जयगोपाल जी सेवानिवृत सुबेदार सुन्दर लाल शर्मा रामलाल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।