हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

पीडब्लयूडी मल्टीटास्क वर्कर यूनियन पांवटा साहिब ने विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधायक विनय कुमार के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं रखी। ज्ञापन के माध्यम से पीडब्लयूडी मल्टीटास्क वर्कर यूनियन पांवटा साहिब के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग में 2022 में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती करवाई गई। जिनका 4500 मासिक वेतन था और वर्तमान में नवंबर 2024 से 5000 प्रति माह दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि महंगाई के इस दौर में इतने कम वेतन में परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं है।

मल्टीटास्क कर्मियों के सराहनीय कार्यों को देखते हुए कुछ स्थानों पर मल्टी टास्क वर्करों को उत्कृष्ट सेवा के प्रमाण पत्रों से भी सम्मानित किया गया है। लेकिन प्रदेश भर की सड़कों के रखरखाव का जिम्मा उठाने वाले मल्टीटास्क वर्करों को उनके कार्य के अनुसार वेतन नहीं मिल पा रहा है। समस्त यूनियन ने आग्रह किया कि मल्टीटास्क वर्करों को तत्काल न्यूनतम दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए और शीघ्र ही स्थाई नीति बनाकर उन्हें भी पूरी तरह से विभाग में शामिल किया जाए। साथ ही बताया गया कि उन्हें भी कार्य करते समय रिस्क कवर और इंश्योरेंस की सुविधा दी जाए। हर तरह की सरकारी और गैर सरकारी अवकाश का प्रावधान किया जाए। कार्य के दौरान जो भी मल्टी टास्क वर्कर हादसे का शिकार होते हैं उन्हें उचित न्याय और आर्थिक सहायता दी जाए जोकि सरकारी कर्मचारियों को दी जाती है।