हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। जोकि गुरु की नगरी के लिए बेहद बुरी खबर है। बीते कल पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत के आंबवाला गांव में बने चिंतपूर्णी मंदिर में साधु का शव बरामद हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसके बाद बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।
मृतक साधु का नाम सोमगिरी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के सिर के पिछले हिस्से पेट और कमर में चोटों के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि साधु कई सालों से इस मंदिर में रह रहे थे। वहीं स्थानीय व्यक्ति पास के खेत में बोरवेल का काम करवा रहा था तो वह व्यक्ति मंदिर में गया तो उसने साधु का शव देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, मौत की असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगी। इस बारे में डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ओर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।