हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति)
बिजली महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर आज पांवटा साहिब में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर बिजली विभाग के इलेक्ट्रिक कॉम्प्लेक्स में सुबह हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गयी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर परिसर में भक्तों ने हवन में भी आहुति दी,और पूजन के व्बाद भंडारे का आयोजन हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में खूब योगदान दिया।
भंडारे में विभिन्न व्यंजनों का वितरण हुआ, जिसमे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। वही लोगों ने मंदिर की महत्ता पर चर्चा की। बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया,कि यह आयोजन हमारी एकता को दर्शाता है, और ऐसे कार्यक्रम सामुदायिक भावना को बढ़ाते हैं। अंत में मंदिर समिति ने सभी का आभार जताया।