हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

मंगलवार को नगर परिषद् मैदान पांवटा साहिब में पहली ओपन नेशनल रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री नसीमा बेगम मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं खेल के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। ओर आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है।

बता दें कि यह पांवटा साहिब में पहली मर्तबा मौका दिया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी भी पहुंचेंगे। इसके लिए सिरमौर रग्बी संघ को उन्होंने बधाई दी। वहीं, सचिव सुधीर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 20 से 22 लड़के लड़कियों की टीमें भाग ले रही है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से टीम क्लब और यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट कर रही है। हिमाचल प्रदेश रग्बी संघ ने कहा कि यह टूर्नामेंट करने का मकसद इस खेल को प्रमोट करना है। जिससे खिलाड़ियों को मैदान मिल सके। वहीं संघ के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। खेल प्रेमियों के लिए पांवटा में सिरमौर रगबी, फुटबॉल संघ और हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल संघ बधाई के पात्र है।