हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में आज सीनियर ग्रुप का वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ यह आयोजन 28 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur ) मुख्य अतिथि रहे उनके साथ स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur) का स्वागत करते हुए उनका परिचय उपस्थित सभी सदस्यों से करवाया तथा इस अवसर पर उपस्थित होने पर उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने स्कूल का ध्वज फहरा कर किया साथ ही खेल दिवस की शुरुआत मशाल को प्रज्वलित करके की गई। सर्वप्रथम स्कूल के मनु हाउस, श्रवण हाउस, अजीत सिंह हाउस और ध्रुव हाउस के खिलाड़ियों ने परेड की तथा उपस्थित मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना को कायम रखने की शपथ ली। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए बैलून सेरेमनी, पिजन सेरेमनी, डंबल ड्रिल, लेजियम ड्रिल, पोम पोम ड्रिल, डांडिया ड्रिल, योगा प्रस्तुत किया। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किए। इस अवसर पर उपस्थित कक्षा छठी के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इन खेल प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया तथा शारीरिक प्रशिक्षक (HOD )डॉ कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा,सुधीर कुमार, अमित कुमार, भगवंत सिंह एवं सभी अध्यापकों के अथक प्रयासों को सराहा। अंडर 15 बॉयज 800 मी रेस में रमन कुमार प्रथम भावेश भार्गव द्वितीय प्रांजय तोमर तृतीय अंडर 15 गर्ल्स 800 मी. रेस काशवी तोमर प्रथम आयुषी सैनी द्वितीय वंशिका तृतीय अंडर 13 बॉयज 100 मी रेस वैभव चौहान प्रथम आदित्य सिंह द्वितीय सानिध्य शर्मा तृतीय अंडर 13 गर्ल्स 100 मी रेस दिव्या चौधरी प्रथम चैतन्य चौहान द्वितीय वैभवी चौहान तृतीय अंडर 15 गर्ल्स लॉन्ग जंप समृद्धि पाल प्रथम सानवी भारद्वाज द्वितीय इशप्रीत कौर तृतीय अंडर 15 बॉयज लांग जंप अक्षत राय प्रथम प्रांजय तोमर द्वितीय अविजोत सिंह तृतीय अंडर 15 बॉयज़ हाई जंप अक्षित राय प्रथम अर्शदीप सिंह द्वितीय दिव्यांश ठाकुर तृतीय अंडर 15 गर्ल्स हाई जंप कुमारी सारा ठाकुर प्रथम आरोही गुप्ता द्वितीय अक्षदा यादव तृतीय अंडर-19 बॉयज लांग जंप गुरमनप्रीत सिंह प्रथम मोहम्मद रायद द्वितीय राहुल साऊ तृतीय अंडर 19 गर्ल्स लॉन्ग जंप शर्लिन कौर प्रथम मर्लिन कौर द्वितीय प्रियांशु तोमर तृतीय अंडर-19 बॉयज 800 मी रेस राहुल साऊ प्रथम यशवर्धन राणा द्वितीय यश धुरकारी तृतीय अंडर 15 गर्ल्स 200 मी. रेस श्वेता जोशी प्रथम समृद्धि पाल द्वितीय सान्वी भारद्वाज तृतीय।