हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

पाँवटा साहिब के जाने-माने व्यवसाई व समाजसेवी डॉ. मदन लाल खुराना की धर्मपत्नी चंद्रकांता खुराना का निधन मंगलवार को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर स्वर्गधाम पाँवटा साहिब में हुआ। वे अपने पीछे तीन पुत्र पुत्रवधुए और पति को छोड़ कर गई है।

उनके निधन से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। हिमवंती परिवार से उनके अच्छे संबंध थे। हिमवंती परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा खुराना परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।