हिमवंती मीडिया/नाहन

पीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत अंतिम स्थिति पर है जितना हो सके मरीज की सेवा कीजिए। उसके बाद मरीज को वापस नाहन लेकर पहुंचे। मरीज के घर वालों ने भी सारी उम्मीद छोड़ दी थी कि अब उनका मरीज ठीक नहीं हो सकता। लेकिन मेडिकल कॉलेज नाहन की महिला डॉक्टर अनिकेता ने मरीज को ठीक करने के लिए पूरी कोशिश की ओर वे मरीज अब ठीक है। मरीज के परिजनों ने जहां सारी उम्मीदें छोड़ दी वही डॉक्टर अनिकेता ने मरीज की हालत ठीक कर फिर से जीवन जीने का मौका दिया। मरीज के परिजनों ने दो अनिकेत का आभार जताया। डॉक्टर का व्यवहार बेहद अच्छा है और उनके काम से लोग बहुत खुश रहते है। इससे पहले वे परमाणु में अपनी सेवाएं देती थीं वहां पर भी लोग इन्हें काफी अच्छा मानते थे।