हिमवंती मीडिया पांवटा साहिब(प्रीति चौहान) 

बीती देर रात पांवटा साहिब में पुलिस कप्तान जिला सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी और उनकी टीम ने ओवर लोडेड डंपरों ओर टिप्परों के चालान कर उन्हें जब्त किया है। बता दें कि हरियाणा से पांवटा साहिब स्थित क्रशरों पर चलने वाले डंपरों की जिला सिरमौर पुलिस ने रात करीब 10 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक यातायात चेकिंग की। इस दौरान 100 से अधिक डंपरों की चेकिंग हुई। दरअसल, पांवटा साहिब में काफी समय से ओवर लोडेड ट्रकों या उनके नियमित समय में चलने को लेकर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर एसपी जिला सिरमौर ने स्वयं मोर्चा संभाला और ट्रकों की चेकिंग के उन्हें जब्त कर लिया है।

बता दें कि डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर और पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह भी इस टीम का हिस्सा रहे। इस बारे में एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। बीती रात कई घंटों तक चले इस अभियान में उन्होंने 100 से अधिक डंपरों की चेकिंग की है। और यातायात एवं खनन नियमों के उल्लंघन के लिए 21 डंपरों को धारा 194 एवं 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है। जबकि 1 डंपर को खनन अधिनियम के तहत जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि अब ऐसे वाहनों पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।