हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया है। जिसमें कई विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। जिसमें प्रभनूर कौर ने झटके 95.8 प्रतिशत अंक। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया। 19 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
103 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विषय अनुसार अधिकतम अंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 100 पंजाबी 100 मैथ्स 99 साइंस 99 सोशल साइंस 99 इंग्लिश 97 हिंदी 96 10वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय में हर्ष और उल्लास का वातावरण छा गया। विद्यार्थी तथा अभिभावक प्रसन्नता से भर गए। प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।