हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किड्स पैराडाइज स्कूल में फादर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए और सभी बच्चे सुंदर बन के स्कूल परिसर में पहुंचे। स्कूल की डायरेक्टर चारुल गोयल ने बच्चों को फादर्स डे की क्या महत्वता होती है इस विषय में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि फादर्स डे हर वर्ष 15 जून को मनाया जाता है और सभी बच्चे इस दिन अपने पिता के प्रति अपने प्यार को समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि पिता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर बच्चों से शीट पर हैप्पी फादर्स डे की पेंटिंग करवाई। बच्चों से पापा के विषय में प्रश्न भी किए गए और सभी बच्चों ने उन प्रश्नों के उत्तर दिए। जैसे उनके पापा को क्या-क्या पसंद है और क्या क्या पसंद नहीं है आपसे कौन ज्यादा प्यार करता है। इस अवसर पर सभी बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से तथा मेरी जान है पापा गानों पर नृत्य किया। अंत में सभी बच्चों को बिस्किट विस्तृत किए गए।