हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किड्स पैराडाइज स्कूल में अर्थ दे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को अर्थ डे का क्या महत्व होता है उस विषय में जानकारी दी। इस दिन बच्चों को पांवटा साहिब में स्थित वन विहार पार्क में ले कर गए जहां सभी बच्चों से साफ-सफाई करवाई गई।
स्कूल के शिक्षक विशाल सर ने सभी बच्चों से डांस करवाया। बच्चों ने पार्क में लगे झूलो को झूला और खूब आनंद लिया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक विशाल सर ने बताया कि अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कूड़े को इधर-उधर न फेंके, सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़े को डालें। ये विशेष बातें बच्चों को बताई गई हैं। गर्मी को देखते हुए अंत में सभी बच्चों को जूस पिलाया गया।