हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनियार में हिमाचल प्रदेश राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के त्रैवार्षिक चुनाव (2025-28) 22 जून 2025 को योगराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 12 जिलों के जिला अध्यक्षों सहित प्रदेश के 116 डेलिगेट्स ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। इस चुनाव में राज्य अध्यक्ष के पद पर जिला शिमला के शेर सिंह, महासचिव पद के लिए हमीरपुर जिले के होशियार सिंह व कोषाध्यक्ष पद के लिए जिला सिरमौर के दिलीप राणा, वरिष्ठ उप प्रधान के रूप में सोलन से दीप राम चंदेल व भगत राम की ताजपोशी की गई। वही हिमाचल प्रदेश क्लासिकल एंड वर्नाकुलर महिला विंग की अध्यक्ष पद के लिए जिला सिरमौर से कांता ठाकुर राजकीय उच्च पाठशाला बेहड़ेवाला को चुना गया।
वही सुमन को सचिव व सविता को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वही जिला सिरमौर सी एंड वी संघ के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर व इनकी समस्त कार्यकारिणी ,खंडो की कार्यकारिणी तथा सभी सी एंड वी संघ के सभी अध्यापकों ने राज्य कार्यकारिणी में पदोन्नत अध्यापकों, ने कांता ठाकुर व दिलीप राणा को बधाई दी है।