हिमवंती मीडिया/सतौन
कांटी मश्वा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दुगाना गांव के 32 वर्षीय युवक सुमन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक अमित शर्मा घायल हो गया। हादसा सड़क की खस्ताहालत और उस पर बिछी बजरी के कारण हुआ, जब दोनों युवक बाइक पर मानल से कांटी मश्वा की ओर जा रहे थे।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कच्ची और ढलानदार सड़क पर बजरी से बाइक स्किड कर गई। अमित शर्मा बाइक से गिरकर सड़क किनारे रुका, जबकि सुमन सिंह संतुलन खो बैठा और बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए सुमन को खाई से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।
राजबन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव चौहान ने सुमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अस्पताल लाने से पहले ही सुमन की मृत्यु हो चुकी थी। घायल अमित शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने पटवारी नरेन्द्र सिंह को सिविल अस्पताल भेजा, जहां प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई। इस हादसे से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।