हिमवंती मीडिया/शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगैन में टाइकून एचआर सोल्यूशन कंपनी शिमला द्वारा लिए गए  एनटीटी शिक्षकों के वाॅक-इन- इंटरव्यू  में करीब 650 युवाओं ने अपना भाग्य अजमाया। टाइकून कंपनी के सीईओ विक्रांत जनारथा ने बताया कि कंपनी द्वारा शिमला जिला के दस ब्लाॅक के लिए आउटसोर्स पर 190 पदों के लिए गए हैं जिनमें चैहारा ब्लाॅक में 18, चैपाल में 20, देहा में 17, डोडरा क्वार में तीन, जुब्बल ब्लाॅक में 20, कसुपंटी ब्लाॅक में 23, कोटखाई में 21, कुमारसेन में 25, मशोबरा में 28 ओर मतियाना ब्लाॅक में 15 एनटीटी शिक्षक रखे जाएंगे। उन्होने बताया कि कंपनी ने इंटरव्यू लेने के लिए  शिक्षा विभाग से सेवानिवृत दस शिक्षाविद अधिकारियों  की सेवाएं ली गई, जिनमें रिटायर्ड  प्रिंसिपल व एक डिप्टी डायरेक्टर भी मौजूद रहे। उन्होने बताया कि  हर ब्लाॅक के युवाओं के इंटरव्यू के लिए अलग अलग कांउटर स्थापित किए गए थे । ताकि युवाओं को कोई परेशानी पेश न आए। इन्होने दावा किया  कि एजेंसी द्वारा इंटरव्यू लेने के लिए उचित चयन प्रक्रिया अपनाई गई   जबकि अन्य जिलों के लिए निर्धारित कंपनियों ने युवाओं ने केवल दस्तावेज एकत्रित किए गए थे। विक्रांत जनारथा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दो साल का एनटीटी डिप्लोमा और दस जमा दो में 50 प्रतिशत अंक वाले युवाओं को इंटरव्यू में मौका दिया गया है जिसमें आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत छूट दी गई । उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से पंजीकृत संस्थान से किए गए डिप्लोमा को ही सरकार ने  अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि इंटरव्यू की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत युवाओं द्वारा दिए दस्तावेजों की शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक  निगम द्वारा गठित समिति द्वारा सूक्ष्मता से  जांच की जाएगी।जिसमें यह देखा जाएगा कि  युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए एनटीटी प्रमाण पत्र  एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी किए गए हैं अथवा नहीं। इंटरव्यू का परिणाम हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक निगम द्वारा सूक्ष्मता से जांच के बाद जारी किया जाएगा।