हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की ओर से यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस अदिति सिंह, दीपक गोयल और महेश खुराना रहे। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार साझा किए। साथ ही विद्यार्थियों से बातचीत भी की। दीपक गोयल ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आज कल के बच्चों में क्षमता है मगर सही दिशा देने की जरूरत है। इस दौरान महेश खुराना ने ट्रैफिक नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन बेहद अमूल्य है इसलिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने चाहिए और न ही किसी तरह की लापरवाही करनी चाहिए। इस दौरान अदिति सिंह ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसी में आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी किए। इतना ही नहीं इस दौरान कई गेम्स भी खेले गए। जिसमें बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।