हिमवंती मीडिया/शिमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। यह हादसा हृदय विदारक और अंतर्मन को व्यथित करने वाला है। विमान दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्होंने प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और बहुत से लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान के लिए प्रार्थना की। साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।