हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा के कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थीयों को शबनम शर्मा ने परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अपनी नींद पूरी करें अच्छा भोजन करें। शांतिपूर्ण स्थान पर पढ़ने बैठे। उन्होंने बताया कि आपका पूरा ध्यान अध्ययन पर हो। मोबाइल बंद कर दे अन्यथा अपनी माता के पास आपकी फोन जमा करवा दें। पाठ्यक्रम और प्रत्येक अध्याय का बलभार, महत्व जानें। समय सारिणी बनाए और प्रतिदिन उसका अनुसरण करें। प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन करें और कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों की पेपर हल करें। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पढ़ें और अल्प टिप्पणियां लिखें। सुबह जल्दी उठ कर पढ़ें। आप अपनी समस्याएं माता-पिता व अध्यापिकाओं के साथ साझा करें।

अंततः उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। ज्यादा सुन ज्यादा पड़े और काम बोलें। आत्मरक्षा की तरीका सीखें। माता-पिता, अध्यापकों, विद्यालय, परिवार और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को समझें। अपने आप को किसी से कम न आंकें। कोई भी शंका हो तो अपनी माता-पिता अध्यापिका या प्रधानाचार्य से उस विषय पर वार्तालाप करें। सभी की सुनें परंतु फैसला अपना लें। बड़ों को सम्मान दें। समय का सदुपयोग करें। उन्होंने अध्यापिकाओं को अभिभावकों के साथ प्रभावशाली संचार के लिए विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बैठक में शिकायत नहीं संवाद हो। सबसे पहले आप अभिभावकों का अभिवादन करें। वह महसूस करें कि वह कितने महत्वपूर्ण हैं। उनकी बात ध्यान से सुने और लिखित में टिप्पणी करें। उन्होंने बताया कि सब मिलकर बच्चों को बेहतरीन भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल व प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने उनका धन्यवाद किया और भविष्य में भी विद्यालय से जुड़े रहने की कामना की।