हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय समारोह में उप मंडल दंड़ाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उप मंडल दंड़ाधिकारी ने रामलीला मैदान पांवटा साहिब में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान पांवटा साहिब के अन्य स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित हुए। जिसमे डिग्री कॉलेज, स्कॉलरस होम स्कूल, गुरुनानक मिशन स्कूल, बीकेडी स्कूल, पीएम श्री कन्न्या विद्यालय, शंकराचार्य शिशु निकेतन, नेशनल पब्लिक स्कूल, दून वैली स्कूल, रोज़ आर्चीड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल, पीएम श्री छात्र विद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र, डिवाइन विजडम स्कूल, बीबिजित कोर, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिंदल पब्लिक स्कूल, पैराडाइज स्कूल आदि ने भाग लिया।इससे पूर्व एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गुंजीत सिंह चीमा ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह पावन अवसर हमें स्मरण कराता है कि हमारा देश केवल भौगोलिक सीमाओं से नहीं, बल्कि संविधान में निहित मूल्यों से एक राष्ट्र बना है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकार के साथ कर्तव्यों का बोध भी कराता है। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी विविधता में एकता है, भाषा, धर्म, जाति और संस्कृति की भिन्नताओं के बावजूद हम एक-दूसरे का सम्मान करते हुए साथ चलते आए हैं।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव हमारे समाज की नींव है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने घर का कचरा सही तरीके से गीला व सूखा कचरा अलग करें तो नगर परिषद और सफाई व्यवस्था के लिए काम बहुत आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर से भारत को निवेशक, विदेशी पर्यटक और वैश्विक मंच सब उम्मीद से देखते हैं, परंतु यदि हमारे शहर गंदे दिखते हैं, तो इससे केवल स्थानीय नहीं, वैश्विक स्तर पर हमारी छवि प्रभावित होती है।उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर केवल देखने में सुंदर नहीं होते बल्कि स्वस्थ समाज और सशक्त अर्थव्यवस्था की पहचान होते हैं। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया जिनमें गाँव राजपुर के शहीद समीर कुमार, गाँव बनोर के शहीद राजेंद्र सिंह, गाँव भरली के शहीद आशीष, गाँव बेहडेवाला के शहीद बलबीर सिंह, गाँव सुरजपुर के शहीद शेर सिंह, गाँव शखोली के शहीद भरत सिंह सहित गाँव कोलर के शहीद प्रीतम सिंह के परिजन शामिल रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें देश भक्ति गीत, पंजाबी भंगड़ा और पहाड़ी गीत की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्चपास्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब में धरातल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, निदेशक जोगिंद्रा बैंक असगर अली, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर पालिका के विभिन्न पार्षदों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings