हिमवंती मीडिया/माजरा
हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां शारदा की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिसर में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान “हे शारदे मां” प्रार्थना के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में कक्षा पाँचवीं की शिविका, कक्षा छठवीं की अनन्या व प्रियांशी ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके उपरांत कक्षा आठवीं की हिमानी, लाव्या, महिमा तथा कक्षा नवीं की श्रेया, शिफा, अंशिका व रितिका ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा नवीं की छात्रा जिया ने सरस्वती माता के स्वरूप में कमल आसन पर विराजमान होकर उपस्थित सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। मां सरस्वती के आशीर्वाद के पश्चात विद्यालय में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नवीं के आदित्य व आयुष ने हिंदी व अंग्रेज़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” के उद्घोष से भारतीय जनमानस में क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित करने वाले मां भारती के अमर सपूत नेताजी को विद्यालय परिवार ने शत्-शत् नमन किया तथा जय हिंद के नारों के साथ पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अध्यापिका नीतू सिंह ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मां सरस्वती को ज्ञान, वाणी और संगीत की देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि जिन पर मां की विशेष कृपा होती है, उन्हें जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी के दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसी कारण यह दिन बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस, त्याग और भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम गोयल, शैक्षणिक निर्देशक अजय शर्मा, प्रधानाचार्या आशु शर्मा, उप-प्रधानाचार्या रीता शर्मा तथा समस्त अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती की वंदना कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रार्थना की कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सदैव सभी विद्यार्थियों पर बना रहे और वे ज्ञान, संस्कार व सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर हों। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings