भाजपा की अहम बैठक हुई आयोजित

हिमवंती मीडिया/शिमला 
भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। बैठक में भाजपा नेता एवं प्रकोष्ठ समन्वयक पुरुषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, प्रदेश सचिव तिलक राज शर्मा तथा कोषाध्यक्ष कमल सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ द वोटर लिस्ट (SIR) अभियान को लेकर आगामी कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा करना रहा। बैठक की जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ समन्वयक पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि एसआईआर अभियान के तहत शिमला में 17 तारीख को गेयटी थिएटर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया जाएगा कि विशेष गहन पुनरीक्षण क्यों आवश्यक है, इसका लोकतंत्र में क्या महत्व है, इससे पहले कब–कब इस प्रकार का पुनरीक्षण हुआ है और इसके पीछे की मंशा व उद्देश्य क्या हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इन सभी विषयों पर विस्तार से और तथ्यों के साथ अपनी बात रखेंगे।
गुलेरिया ने बताया कि आज की बैठक इसी कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक, लगभग 113–114 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से शिमला जिला के कार्यकर्ता शामिल थे, जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि 17 तारीख का कार्यक्रम पूरी तरह व्यवस्थित हो और उसमें केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, ओपिनियन मेकर, जागरूक मतदाता और प्रभावशाली व्यक्तित्व भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि जब ऐसे वर्गों के समक्ष मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विशेषज्ञ नेता अपनी बात रखेंगे, तो इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद मिलेगी और समाज में सही व तथ्यात्मक जानकारी पहुंचेगी। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने 17 तारीख के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close