हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
गुरु की नगरी पाँवटा साहिब में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकटोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को पंच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जो गुरुद्वारे से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए बद्रीपुर तक पहुंचा और शाम को वापस गुरुद्वारे में लौटा। नगर कीर्तन में दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जगह-जगह खाने के स्टाल लगाए गए थे। शुक्रवार, 26 दिसंबर को निशान साहब झुलाए जाएंगे, अमृत संचार होगा और अखंड पाठ होगा।
शनिवार, 27 दिसंबर को कवि दरबार सजेगा, जिसमें दूर-दूर से आए कवि गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष में 27 दिसंबर को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा, जिसमें निशान साहब झुलाए जाएंगे, अमृत संचार होगा और विशेष दीवान सजेगा। रात 9 बजे से 12 बजे तक कवि दरबार सजेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings