हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में 24 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह “संगम” हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् से हुआ। कार्यक्रम में पोंटिका एयरोटेक के फाउंडर और प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक गोयल और उनकी धर्मपत्नी अल्का गोयल मुख्य अतिथि रहे। साथ ही अनुभव गोयल और वंशा गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल परिसर में अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। उसके पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत आरंभ किया गया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों का आत्मीय स्वागत किया गया।समारोह के दौरान नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। नन्हे बच्चों ने जिंगल बेल नृत्य, ‘छोटे-छोटे सपने, चाँद सितारे आदि गानों पर खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने अंग्रेज़ी कविता, ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य एवं योग तथा हरियाणवी नृत्य व नाटी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गोयल ने कहा कि अपने बच्चों को खुला आसमान दीजिए जहां वो ऊंचाई तक उड़ सकें। बच्चों का जो दिल करें उन्हें करने दें। ऐसा जरूरी नहीं कि हर बच्चा आईएएस या डॉक्टर बनें। उन्हें व्यवसाई या कलाकार बनने के लिए भी प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिल व्यू पब्लिक स्कूल की कई वर्षों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है कि स्कूल के विद्यार्थी आज खेलो और शिक्षा में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
समारोह के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अंशुल गोयल ने विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय की कक्षाएँ प्रारंभ की जाएंगी। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्टर एकेडमिक्स अजय शर्मा के निर्देशन में विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है तथा विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर अपग्रेड किया जाएगा। इसके अंतर्गत विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं भाषा प्रयोगशाला को और अधिक उन्नत बनाया जाएगा। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, प्रधानाचार्य आशु शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य, अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधियों, अभिभावकों, शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान दीपिका खंडूजा, उप-प्रधान अनूप अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ी ब्यास के प्रतिनिधि, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य, स्कॉलर होम्स स्कूल की प्रतिनिधि तथा ‘मेरा देश मेरा गाँव’ संस्था से पुष्पा खंडूजा भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं (एलुमनी) को भी आमंत्रित किया गया था, जिनकी उपस्थिति से वर्तमान विद्यार्थियों का उत्साह और अधिक बढ़ा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings