हिमवंती मीडिया/शिलाई(प्रीति चौहान)
शिलाई की ग्राम पंचायत कोटा पाब के दूर दराज गांव क्याना में पिछले 6 महीने से ग्रामीण परेशान है। यहां ग्रामवासी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। मगर उससे भी अधिक हैरानी की बात ये है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी न तो सरकार ओर न ही प्रशासन इनके पास पहुंच पाया हैं। इन ग्रामीणों की समस्या हल करना तो दूर मगर सुनने वाला भी कोई नहीं है। दरअसल, शिलाई के दो गांव क्याना ओर च्याली धार में लिफ्ट के पानी की सप्लाई थी। मगर पिछले 6 महीने से ये सुविधा बिल्कुल ठप्प पड़ी हुई है। यहां तक कि ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय भी बरसात का पानी पीने को मजबूर थे। इतना ही नहीं खेती बाड़ी कर अपना गुजर बसर करने वाले ये ग्रामीण अब एक दिन की 2 हजार रुपए ध्याड़ी देकर खच्चर पर पानी ला रहे हैं। कुछ लोग 4 किलोमीटर दूर पैदल चलकर सिर पर पानी ढो रहे हैं। स्कूल जाते नन्हे मुन्ने बच्चे भी पानी के लिए तरस रहे हैं। गौर हो कि इस समस्या से लगभग 40 परिवार पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वह कई बार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मिले मगर उनका कहना था कि मंत्री जी के पास जाओ वो आपकी समस्या का हल करेंगे। इसके बाद ग्रामीण कहते हैं कि यदि विभाग ओर सरकार पानी नहीं दे सकती तो हमें जहर दे दें। न खुद के पीने के लिए पानी, न पशुओं के लिए पानी न खेत खलिहानों के लिए पानी। आखिर अब ग्रामीण जाएं तो कहां जाएं। सवाल सरकार से कि क्या नेता केवल चुनाव के समय ही इन गांव की गालियां नापते है? ओर क्या जितने के बाद नेता ग्रामीणों की समस्या सुनते है? सवाल प्रशासन से भी 6 महीने में क्या प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को सरकार तक पहुंचाया। क्या प्रशासन ने अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया? खैर अब देखना होगा कि ग्रामवासियों की इस समस्या का कुछ समाधान होगा या सरकार ओर उनके नुमाइंदे गहरी नींद में सोए रहेंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings