हिमवंती मीडिया/पाँवटा साहिब
समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहने वाले पाँवटा साहिब के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने अपने पिता के 80वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया। उन्होंने अपनी पंचायत के सरकारी स्कूल में 111 कन्याओं को निःशुल्क कॉपी‑पेंसिल वितरित कर शिक्षा के महत्व को फिर से उजागर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुशियों के मौके को समाज के कमजोर वर्ग के साथ बाँटने से ही उनका सच्चा अर्थ निकलता है।
यह पहली बार नहीं है जब प्रदीप चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में मदद की हो। इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर भी स्कूल के छात्रों को पेन‑पेंसिल देकर शिक्षा को प्रोत्साहित किया था। उनका मानना है कि शिक्षा ही वह साधन है जो गरीब‑मजदूर वर्ग को सशक्त बनाता है। समाज के विभिन्न वर्गों के हितों की रक्षा में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। ट्रैक्टर चालकों की आवाज़ बनते हुए उन्होंने कई बार उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया है। हाल ही में एक निजी फैक्ट्री द्वारा महिलाओं को अचानक नौकरी से निकालने के मामले में भी उन्होंने पीड़ित महिलाओं की आवाज़ बनकर उन्हें एसडीएम पाँवटा साहिब के पास ले गए, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। प्रदीप चौहान के इन कार्यों ने उन्हें पाँवटा साहिब क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद समाजसेवक बना दिया है। उनके इस कदम से न केवल स्कूल की लड़कियों को पढ़ाई में मदद मिली, बल्कि अन्य लोगों को भी सामाजिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
GIPHY App Key not set. Please check settings