हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में एनएसएस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हर दिन बालिकाएं अलग लग गतिविधियां कर रही है। एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने सात दिवसीय आवासीय शिविर में दूसरे दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत बस स्टैंड पांवटा साहिब का दौरा किया। इस दौरान पाया कि बस स्टैंड पर काफ़ी गंदगी या कूड़ा कचरा रहता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुंशी राम वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज प्रवक्ता हिंदी और एस्कॉर्ट सुरेंद्र चौहान प्रवक्ता अंग्रेजी तथा मनीषा शर्मा कला स्नातक ने एनएसएस की स्वयं सेवी छात्राओ के साथ सफाई का कार्य किया। विद्यालय की छात्रा तनिष्का और दीक्षा के द्वारा वहां पर उपस्थित सभी नागरिकों और यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता के बारे में संदेश दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों के कहना है कि एनएसएस शिविर का अर्थ केवल साफ़ सफाई नहीं बल्कि लोगों को विभिन्न बातों को लेकर जागरूक करना भी है।
GIPHY App Key not set. Please check settings