हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
बुधवार को वार्ड नंबर 5 की वार्ड सदस्य अंजना भंडारी और अन्य लोगों ने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया। जहां जेसीबी को बुलाकर वार्ड के मुख्य चौक की सफाई की गई। इस दौरान वार्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि लोग पढ़े-लिखे होने के बाद भी कूड़ा कचरा इधर-उधर फेंकते हैं। इस चौक के समीप स्कूली विद्यार्थी, वरिष्ठ जन और अन्य लोग सैर करने भी आते है।
उनके लिए भी यह गंदगी के ढेर मुसीबत का सबब बन रहे हैं। वार्ड सदस्य अंजना भंडारी ने कहा कि हमारे वार्ड में प्रतिदिन कूड़े की गाड़ी आती है। बावजूद इसके भी लोग खुले में कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं। अंजना भंडारी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वार्ड में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। ताकि बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खुले में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद में भी बात रखी जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings