हिमवंती मीडिया/नाहन
अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान रहे, जिनका विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें देशभक्ति, नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नृत्य व नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, संस्कार और रचनात्मकता का विकास भी कर रहा है। ऐसी संस्थाएँ समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रदेश में शिक्षा और संस्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। यहाँ के विद्यार्थियों में भविष्य के भारत की झलक दिखाई देती है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेलकूद और सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने प्रेरक विचारों में कहा कि हर बच्चा एक दीपक है, जो सही मार्गदर्शन से जगमगाता है। हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दें जो उन्हें केवल बुद्धिमान नहीं, बल्कि संवेदनशील और आत्मनिर्भर नागरिक बनाए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन एवं महासचिव सचिन जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि हर छात्र अपने जीवन में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करे और समाज के विकास में योगदान दे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings