हिमवंती मीडिया/राजगढ़
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पच्छाद निर्वाचन की तीन सड़कों की टायरिंग और नवीनीकरण के लिए 6.40 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए विधायक रीना कश्यप ने केंद्र सरकार व विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। जिसमें 10 किलोमीटर बड़ू साहिब – सोहड़ा ध्याड़ी सड़क के लिए दो करोड़, कल्यो पाब से लेउलाना 15 किलोमीटर सड़क के लिए 3.15 करोड़ और छः किलोमीटर लंबी जयहर से मानगढ़ सड़क के लिए 1.25 करोड़ की राशि सड़कों को पक्का करने तथा इसके नवीनीकरण के लिए स्वीकृत कीे गई है।
विधायक रीना कश्यप ने बताया कि इन सड़कों की टैंडर प्रकिया पूर्ण हो गई है और शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। भाजपा कार्यालय सचिव हर्ष आन्नद ने बताया कि रीना कश्यप के प्रयासों से पच्छाद की तीन सड़कों के लिए पीएमजीएसवाई के तहत धनराशि स्वीकृति हुई है जिसका श्रेय विधायिका को जाता है।
GIPHY App Key not set. Please check settings