हिमवंती मीडिया/राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शावगा की छात्रा वंशिका शर्मा सुपुत्री तपिंदर शर्मा ग्राम थनोह का चयन अंडर 19 वालीबाल में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिया हुआ है। वंशिका शर्मा के चयन होना जहां स्कूल खुशी की खबर है वहां पूरे राजगढ़ क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है। अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर और स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल लोकेश तोमर व पूरे स्टाफ ने वंशिका के चयन के लिए स्कूल के पीईटी, सुखदेव भारद्वाज को बधाई दी है जिनके अथक प्रयास से स्कूल का नाम ओर क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी राजकुमार और रणवीर सिंह ठाकुर ने हैरानी जताते हुए बताया कि सिरमौर की चयन समिति ने जिस छात्रा का चयन जिला और राज्य स्तर के लिए करना उचित नहीं समझा उस लड़की ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नेरवा में अपना ट्रायल दिया और वहां चयन करता समिति ने उसका राष्ट्रीय स्तर के लिए कर दिया। इस मेधावी छात्रा के चयन से जिला सिरमौर चयन समिति पर सवालिया निशान खड़े हो गए। प्राइमरी स्कूल शावगा के मुख्य अध्यापक यशपाल ठाकुर, भूतपूर्व पीटीए, अध्यक्ष अजय ठाकुर और पवन ने भी वंशिका के चयन पर सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ को बधाई दी है।
GIPHY App Key not set. Please check settings