हिमवंती मीडिया/शिमला
जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 केे अंतिम दिन शिवरंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकारों ने उत्सव में आए लोगों को करीब तीन घंटे बांधे रखा। इस दल को भाषा एवं संस्कृति विभाग हिप्र द्वारा प्रायोजित किया गया था। समापन समारोह तीन बजे अपराहंन होना तय था परंतु मुख्य अतिथि करीब तीन घंटे देरी से मंच पर आए। इस दौरान दल के कलाकारो ने उत्सव में आए लोगों को बोर नहीं होने दिया अपतिु मुख्य अतिथि के आने तक एक से बढ़कर एक पहाड़ी नाटियां, हिन्दी पंजाबी गीत सुनाकर बांधे रखा।
प्रदेश के जाने माने कलाकार एंव दल के प्रभारी प्रवेश निहालटा ने पारंपरिक गीत धार माते लागों कूपड़ी मामा गींदू ओरो खेलो हो और पहाड़ी कोकिला रोशनी शर्मा ने रोइयो रातड़ी काटी नेहरी संगिया बेदण न जानी मेरी नामक पहाड़ी नाटियां सुनाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार उभरता युवा कलाकार हार्दिक निहालटा ने पंजाबी गीत सुन चरखे दी मीठी मीठी कूक गाकर समां बाधा। प्रेम प्रकाश निहालटा और रोशनी शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का गंुलदस्ता प्रस्तुत करके वाही वाही लुटी। पांडाल से वनस मोर के नारे लगते रहे। दल प्रभारी प्रवेश निहालटा ने युवाओं को नशे से दूर रहने का गीत के माध्यम से संदेश दिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings