हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में पाठशाला के 31 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया इस मौके पर स्वंय सेवियों ने एनएसएस गीत,लक्ष्य गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके कार्यक्रम को रोचक बना दिया। महेश शर्मा ने बताया कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जहां पर शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सामाजिक सरोकार से जुड़े पहलुओं के बारे व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होने एनएसएस के स्वयंसेवियों का आहवान किया कि इस शिविर में अर्जित ज्ञान को अपने गांव में समाज सेवा में लगायेंगे।
कार्यक्रम अधिकारी प्रेम शर्मा व संगीता हंसरेटा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने
स्वंय सेवकों को एनएसएस के उद्देश्य व लक्ष्य की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि स्कूल के साथ लगते गांव मींह गांव को गोद लिया गया है जहां पर स्वयंसेवियों ने शिव मंदिर बावड़ी की सफाई की। इसके अतिरिक्त इस शिविर में बच्चों को फोरेंसिक साईंस लैब का भ्रमण तथा साईबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल परिसर में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा तथा शिविर के हर दिन बच्चों को नए विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings