हिमवंती मीडिया/शिमला
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश एवं राष्ट्रीय संगठन बी एल संतोष से दिल्ली कार्यालय में मुलाकात। इस दौरान ऑर्गेन इंटर्नशिप और इंस्टीट्यूट वर्कशॉप को लेकर चर्चा भी हुई। संजीव कटवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने 17 सितंबर को 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी हर साल की तरह इस बार भी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। बीजेपी ने अपनी वेबसाइट पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य जारी किया है। साथ ही 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास महासभा का आयोजन, इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में न्यूनाधिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर साल मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती रही है, इस दौरान पार्टी प्रदेश भर में अलग-अलग पहचान के साथ स्वतंत्रता अभियान के तहत सेवा पखवाड़े, 1000 ग्राम पर मोक्ष शिविर, एक वृक्ष मां के नाम, वोकल फॉर लोकल, सामाजिक वर्ग सम्मेलन और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी। इन सभी कार्यक्रमों को जिला, मंडल स्तर और बूथ स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संगठन मजबूत और मजबूत है। पहले हिमाचल प्रदेश में 8 लाख प्राथमिक सदस्य बने थे आज 18 लाख है, हम विकसित भारत का संकल्प लेते हैं। मेरे बूथ सबसे मजबूत लक्ष्य को लेकर काम करेंगे और बूथ पर मुख्य समय पर काम करेंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings