हिमवंती मीडिया/शिमला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में डॉ. पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी शपथ समारोह में उपस्थित रही।
राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। लोकायुक्त सी.बी. बारोवालिया, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा, एचपीपीएससी के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, महाधिवक्ता अनूप कुमार रत्तन, लोक सेवा आयोग के सदस्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings