हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
शुक्रवार को पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजिदा (36) पत्नी अब्दुला, निवासी गांव भगवानपुर, डा. पीपलीवाला, तह.पांवटा साहिब, के घर से 40 ग्राम स्मैक/चिट्ठा बरामद किया है।
जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है साथ ही मामले मे आगामी जांच जारी है।