हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

पांवटा साहिब के बहराल में दुधलेश्वर गौसेवा संस्थान एवं आध्यात्म उन्नति केंद्र में पिछले चार सालों से बिजली की तारें काफी परेशानी का कारण बनी हुई थी। यह तारे न केवल परेशानी इससे कुछ समय पहले ही एक गाय की मृत्यु हुई थी। बिजली की तारें गोशाला के ऊपर से होकर लगती थी जिसको लेकर कई बार बिजली बोर्ड से भी आग्रह किया गया था कि इसे हटाया जाए या कोई परमानेंट हल किए जाए। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं, गौसेवा संस्थान के लोग हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की डायरेक्टर नसीमा बेगम से मिले ओर सभी ने उनको अपनी समस्या बताई। उसके बाद नसीमा बेगम ने मौके का निरीक्षण किया और अगले दिन ही वहां पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को लेकर गई।

उन्होंने निर्देश दिए कि यहां से बिजली के तारों को हटाया जाए ताकि गोशाला में ओर किसी तरह की अप्रिय घटनाएं न हो। उनके निर्देश के बाद तुरंत बिजली विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया। नसीमा बेगम ने कहा कि जो लोग गोमाता की सेवा कर रहे हैं हम उनके लिए हर संभव मदद करेंगे। इस पर बहराल में दुधलेश्वर गौसेवा संस्थान एवं आध्यात्म उन्नति केंद्र के सभी लोगों ने नसीमा बेगम का आभार जताया।